विक्टोरिया के ‘सीक्रेट फैशन शो’ में प्रस्तुति नहीं देगा ‘वन डाइरेक्शन’
विक्टोरिया के ‘सीक्रेट फैशन शो’ में ब्वॉय बैंड ‘वन डाइरेक्शन’ प्रस्तुति नहीं देगा.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस तरह की खबरें थीं कि यह चर्चित बैंड विक्टोरिया के फैशन शो में प्रस्तुति देगा लेकिन एक प्रतिनिधि ने इस बात से इंकार किया है. प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में इस […]
विक्टोरिया के ‘सीक्रेट फैशन शो’ में ब्वॉय बैंड ‘वन डाइरेक्शन’ प्रस्तुति नहीं देगा.एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस तरह की खबरें थीं कि यह चर्चित बैंड विक्टोरिया के फैशन शो में प्रस्तुति देगा लेकिन एक प्रतिनिधि ने इस बात से इंकार किया है.
प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि विक्टोरिया के ‘सीक्रेट फैशन शो’ में वन डाइरेक्शन प्रस्तुति देगा, लेकिन ये सारी बातें गलत हैं. इस साल के शो में यह बैंड प्रस्तुति नहीं दे रहा.