”फ्यूरियस 7” ने अभी तक कमाये 80.05 करोड़ डॉलर
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एण्ड फ्यूरियस 7’ ने रिलीज के बाद महज दो सप्ताहांतों में 80 करोड डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. दिवंगत अभिनेता पॉल वाकर की अंतिम फिल्म ने 66 विदेशी बाजारों से 19.5 करोड डॉलर की कमाई की है. इसके साथ ही यूनिवर्सल मूवी की इस फिल्म की […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एण्ड फ्यूरियस 7’ ने रिलीज के बाद महज दो सप्ताहांतों में 80 करोड डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. दिवंगत अभिनेता पॉल वाकर की अंतिम फिल्म ने 66 विदेशी बाजारों से 19.5 करोड डॉलर की कमाई की है.
इसके साथ ही यूनिवर्सल मूवी की इस फिल्म की विदेशों में कमायी 54.8 करोड डॉलर हो गयी है. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, ‘फ्यूरियस 7’ ने इस सप्ताहांत पर घरेलू बाजार में 6.06 करोड डॉलर की कमाई की है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है.
इसके साथ ही रिलीज से महज 10 दिन के भीतर फिल्म की कमाई 25.22 करोड डॉलर हो गयी है जो ‘फ्यूरियस 6’ की कुल कमाई 23.9 करोड डॉलर, से ज्यादा है.