वापसी के लिए तैयार हैं एल्टन जॉन

‘रॉकेट मैन’ के गायक एल्टन जॉन हाल ही में एपेंडिक्स की सजर्री कराने के बाद अब एक बार फिर से मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. जॉन सितंबर में होने वाले ब्रिट आइकन अवॉर्ड समारोह में मंच पर नजर आएंगे.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 66 वर्षीय गायक को एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 11:42 AM

‘रॉकेट मैन’ के गायक एल्टन जॉन हाल ही में एपेंडिक्स की सजर्री कराने के बाद अब एक बार फिर से मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. जॉन सितंबर में होने वाले ब्रिट आइकन अवॉर्ड समारोह में मंच पर नजर आएंगे.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 66 वर्षीय गायक को एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने की वजह से गर्मियों में होने वाले कंसर्ट से हटना पड़ा था लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

जॉन ने कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं मंच पर वापसी करने का और इंतजार नहीं कर सकता.’’ लंदन पैलेडियम में उन्हें पहला ब्रिट आइकन अवॉर्ड दिया जाएगा.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘कुछ सप्ताह वह बेहद परेशानी में रहे. ऐसा लग रहा था कि वह कभी भी पियानो पर वापसी नहीं कर पाएंगे. उन्हें भयंकर दर्द था लेकिन स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए लिया गया ब्रेक उनके लिए अच्छा साबित हुआ.’’

Next Article

Exit mobile version