मैं बहुत संवेदनशील हूं : रॉबर्ट पेटिन्सन
‘ट्वाइलाइट’ के स्टार अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन को लगता है कि वह बेहद संवेदनशील इंसान हैं और वह कभी भी अपने आसपास के लोगों पर रौब जमाने की कोशिश नहीं करते.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 27 वर्षीय अभिनेता ने सोच समझकर नम्र बने रहने का फैसला किया है. पैटिन्सन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि […]
‘ट्वाइलाइट’ के स्टार अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन को लगता है कि वह बेहद संवेदनशील इंसान हैं और वह कभी भी अपने आसपास के लोगों पर रौब जमाने की कोशिश नहीं करते.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 27 वर्षीय अभिनेता ने सोच समझकर नम्र बने रहने का फैसला किया है.पैटिन्सन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं बेहद संवेदनशील हूं. मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे नापसंद करें. मुझे लोगों से अपने लिए कुछ काम करने के लिए कहना बहुत मुश्किल लगता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप अपने आसपास के लोगों पर हुक्म चलाने लगते हैं, तो वे इसे सिर्फ इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें यह करना ही है. फिर वे सोचते हैं, अच्छा, तुमने मुझ पर हुक्म चलाया, अब मैं तुम्हारी पीठ पीछे तुम्हारे बारे में दूसरे लोगों से गलत बातें करुंगा.’’ पैटिन्सन ने यह भी स्वीकार किया कि अपने स्कूली जीवन के दौरान वह कभी भी प्रसिद्ध नहीं रहे और वह अपने चुनिंदा दोस्तों के साथ ही घूमने जाया करते थे.