गायिका जेसी जे ने अपने आगामी एलबम ‘अलाइव’ के गानों की सूची इंस्टाग्राम पर साझा कर दी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय गायिका का यह दूसरा स्टूडियो एलबम होगा. इसके लिए उन्होंने बिग सीन और डिज्जी रास्कल के साथ काम किया है.
आर एंड बी की गायिका ब्रांडी ने भी इस एलबम में काम किया है. जेसी जी इसमें ‘कांगकर द वल्र्ड’ गाएंगी.