जेसी जे ने जारी की अगली एलबम के गानों की लिस्ट
गायिका जेसी जे ने अपने आगामी एलबम ‘अलाइव’ के गानों की सूची इंस्टाग्राम पर साझा कर दी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय गायिका का यह दूसरा स्टूडियो एलबम होगा. इसके लिए उन्होंने बिग सीन और डिज्जी रास्कल के साथ काम किया है. आर एंड बी की गायिका ब्रांडी ने भी इस एलबम […]
गायिका जेसी जे ने अपने आगामी एलबम ‘अलाइव’ के गानों की सूची इंस्टाग्राम पर साझा कर दी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय गायिका का यह दूसरा स्टूडियो एलबम होगा. इसके लिए उन्होंने बिग सीन और डिज्जी रास्कल के साथ काम किया है.
आर एंड बी की गायिका ब्रांडी ने भी इस एलबम में काम किया है. जेसी जी इसमें ‘कांगकर द वल्र्ड’ गाएंगी.
जेसी ने इस गाने के बारे में बताया, ‘‘यह गाना मेरे और मेरे दोस्त के बारे में है. यह बताता है कि जब भी आपको थोड़ा अकेला लगे या जब भी आप हारे हुए महसूस करें तो यकीन कीजिए कि आप पूरी दुनिया जीत सकते हैं.’’