”FAST & FURIOUS” का धमाका, कमाई 100 करोड़ के पार…

हॉलीवुड फिल्‍म ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7’ ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में 100 करोड़ा का आंकड़ा पार करनेवाली यह पहली हॉलीवुड फिल्‍म बना गई है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन ही लगभग 9 करोड़ की कमाई कर ली थी. इस फिल्‍म में लेट पॉल वॉकर भी नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 4:41 PM

हॉलीवुड फिल्‍म ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 7’ ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में 100 करोड़ा का आंकड़ा पार करनेवाली यह पहली हॉलीवुड फिल्‍म बना गई है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन ही लगभग 9 करोड़ की कमाई कर ली थी.

इस फिल्‍म में लेट पॉल वॉकर भी नजर आये हैं. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. इस फिल्‍म में भरपूर एक्‍शन सीन है. दर्शक एक फिल्‍म में जो देखना चाहते हैं वह इस फिल्‍म में दिखाया गया है.

इस फिल्म में विन डिजल, पॉल वॉकर, ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम और मिशेल रोड्रीगूज मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म 2डी, 3डी और आईमैक्‍स फॉमेट के साथ लगभग 2800 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई थी. फिल्‍म 2 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version