केट बोसवर्थ और माइकल पोलिश बंधे शादी के बंधन में
लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री-मॉडल केट बोसवर्थ और उनके मंगेतर माइकल पोलिश ने शादी कर ली है. यूएस पत्रिका के अनुसार केट (30) और फिल्म निदेशक पोलिश (42) की शादी में परिवार और करीब दोस्त शामिल हुए. विवाह समारोह फिलिप्सबर्ग के द रैंच नामक स्थान पर संपन्न हुआ. केट और पोलिश साल 2011 में आई फिल्म […]
लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री-मॉडल केट बोसवर्थ और उनके मंगेतर माइकल पोलिश ने शादी कर ली है. यूएस पत्रिका के अनुसार केट (30) और फिल्म निदेशक पोलिश (42) की शादी में परिवार और करीब दोस्त शामिल हुए.
विवाह समारोह फिलिप्सबर्ग के द रैंच नामक स्थान पर संपन्न हुआ. केट और पोलिश साल 2011 में आई फिल्म ‘बिग सुर’ के सेट पर मिले थे. पोलिश ने पिछले साल अगस्त में उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. केट का अतीत में अलेक्जेंडर स्कार्सगर्ड और ओरलांडो ब्लूम के साथ रिश्ता रह चुका है.