शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण लामार ऑडम गिरफ्तार
ख्लो करदाशियां के पति लामार ऑडम को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, ऑडम( 33 )पर अपनी सोशलाइट पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है. ऑडम को कैलिफोर्निया हाईवे से गिरफ्तार किया गया. हालांकि ऑडम को तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए […]
ख्लो करदाशियां के पति लामार ऑडम को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, ऑडम( 33 )पर अपनी सोशलाइट पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने का भी आरोप है. ऑडम को कैलिफोर्निया हाईवे से गिरफ्तार किया गया. हालांकि ऑडम को तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए नहीं, बल्कि बेहद धीमी गति से गाड़ी चलाने के कारण गिरफ्तार किया गया.
साज्रेंट डेनिस जोसलिन ने कहा, ‘‘आज सुबह करीब 3:25 बजे हमारे अधिकारियों को एक सफेद रंग की एसयूवी कार दिखी जो बेहद धीमी गति से चल रही थी.’’उन्होंने बताया, ‘‘तब हमने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का चालक आगे बढ़ता जा रहा था. चालक की पहचान लामार ऑडम के रुप में हुई. वह शराब के नशे में धुत्त था.’’