15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे होने के बाद एरिक के साथ संबंध हुए मजबूत:सिंपसन

पॉप स्टार जेसिका सिंपसन को लगता है कि उनके मंगेतर एरिक जॉनसन के साथ उनके संबंध दो बच्चे होने के बाद ज्यादा मजबूत हो गए हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक 33 वर्षीय गायिका ने अपने दूसरे बच्चे एस नूट को जून में जन्म दिया. उनकी 15 माह की एक बेटी मैक्सवेल भी है. सिंपसन […]

पॉप स्टार जेसिका सिंपसन को लगता है कि उनके मंगेतर एरिक जॉनसन के साथ उनके संबंध दो बच्चे होने के बाद ज्यादा मजबूत हो गए हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक 33 वर्षीय गायिका ने अपने दूसरे बच्चे एस नूट को जून में जन्म दिया. उनकी 15 माह की एक बेटी मैक्सवेल भी है.

सिंपसन ने कहा, ‘‘एरिक के साथ मेरा संबंध हमारा परिवार बढ़ने से मजबूत हुआ है. मुङो उन्हें एक पिता के रुप में देखकर खुशी मिलती है. मुङो लगता है कि मैं उनके लिए प्यार के एक नए स्तर पर पहुंच गई हूं और मुङो नहीं लगता कि मैंने अब तक उनसे जितना प्यार किया है, मैं उससे ज्यादा कर सकती हूं.’’उन्होंने कहा, ‘‘माता या पिता बनना एक अनोखा अनुभव है. एक साथ मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाना हमें एक दूजे के और करीब लाता है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें