दोबारा मां बनने के लिए किम करदाशियां कर रही हैं काफी जतन
टेलिविजन और रियालिटी शो की स्टार किम करदाशियां मां बनने के लिए बेचैन हैं. उन्होंने अपनी इस इच्छा को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. किम अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रही हैं, ताकि गर्भवस्था के दौरान कोई परेशानी खड़ी ना हो. मां बनने की अवस्था के दौरान किस तरह […]
टेलिविजन और रियालिटी शो की स्टार किम करदाशियां मां बनने के लिए बेचैन हैं. उन्होंने अपनी इस इच्छा को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. किम अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रही हैं, ताकि गर्भवस्था के दौरान कोई परेशानी खड़ी ना हो. मां बनने की अवस्था के दौरान किस तरह का भोजन करना चाहिए, दिनचर्या क्या होनी चाहिए इस पर भी किम और उनकी टीम पूरा ध्यान दे रही है.
भोजन में पोषक तत्व की मात्रा सही हो, इसके लिए उन्होंने रसोइया रखा है जो इन चीजों पर विशेष ध्यान दे रहा है. इतना ही नहीं किम ने चिकित्सकऔर कई अन्य जानकार लोगों को भी अपने साथ रखा है जो उन्हें समय-समय पर उचित सलाह देते हैं. इन सब पर किम काफी पैसा खर्च कर रही है. किम ने भोजन पर विशेष ध्यान देने के लिए जो रसोइया रखा है उसकी सैलरी पांच हजार पौंड बतायी जाती है. फिलहाल किम के खुराक में मछली व ओमेगा, 3 फैटी एसिड्स शामिल हैं. अपने अलावा किम अपने पति कान्ये वेस्ट की सेहत का भी पूरा ध्यान रख रहीहैं,उन्हें कब क्या खाना है उनकी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
किम के इन कदमों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मां बनने के लिए कितनी उतावली है. किम व कान्ये को 2013 में बेटी नॉर्थ वेस्ट ने जन्म लिया था. दोनों की यह पहली संतान थी. इसके बाद अब दोनों ने फैसला किया है कि उन्हें और बच्चे चाहिए. लेकिन मां बनने के दौरान किम करदाशियां किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती, इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने के लिए वह काफी पैसे खर्च कर रहीहैं.
.