मुझे और पहले ही साक्षात्कार छोड देना चाहिए था : रॉबर्ट डाउनी जूनियर

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ के स्टार राबर्ट डाउनी जूनियर को हाल में दिए एक साक्षात्कार से बीच में चले जाने का कोई अफसोस नहीं है. उनसे उनके ‘बूरे समय’ के बारे में पूछा गया था. नवीनतम फिल्म ‘एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टर्न’ के प्रमोशन के दौरान ब्रिटिश पत्रकार कृष्णन गुरु ने जब उनसे उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 3:03 PM

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ के स्टार राबर्ट डाउनी जूनियर को हाल में दिए एक साक्षात्कार से बीच में चले जाने का कोई अफसोस नहीं है. उनसे उनके ‘बूरे समय’ के बारे में पूछा गया था.

नवीनतम फिल्म ‘एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टर्न’ के प्रमोशन के दौरान ब्रिटिश पत्रकार कृष्णन गुरु ने जब उनसे उनके पिता के साथ संबंधों, जेल के समय और पूर्व के नशे की आदतों के बारे में पूछा तो वह परेशान हो गए.

गुरु मूर्ति ने जब 2008 के न्यूयार्क टाइम्स के साक्षात्कार के उद्वरण को निकाला, डाउनी जूनियर ने कहा, ‘मुझे माफ कीजिए, हमलोग क्या कर रहे हैं?’ और उसके बाद उठकर चले गए.

Next Article

Exit mobile version