स्पीयर्स एप में करेंगी धमाल
लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स जल्द ही एक मोबाइल वीडियो गेम एप में नजर आएंगी. ‘पीपुल ऑनलाइन’ के मुताबिक, एप गेम ‘किम कारदाशियां : हॉलीवुड’ डेवलप करने वाली ग्लू मोबाइल ने कहा है कि अब वह स्पीयर्स पर एक एप तैयार करेगी. इस एप के 2016 में आने की उम्मीद है. ग्लू ने […]
लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स जल्द ही एक मोबाइल वीडियो गेम एप में नजर आएंगी. ‘पीपुल ऑनलाइन’ के मुताबिक, एप गेम ‘किम कारदाशियां : हॉलीवुड’ डेवलप करने वाली ग्लू मोबाइल ने कहा है कि अब वह स्पीयर्स पर एक एप तैयार करेगी.
इस एप के 2016 में आने की उम्मीद है. ग्लू ने इसके लिए स्पीयर्स से पांच साल का करार किया है. फरवरी में ग्लू मोबाइल ने केटी पेरी गेम बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद कंपनी ने केंडल और केली जेनर पर भी गेम तैयार करने की बात कही.