मशहूर गायक बेन किंग नहीं रहे
लास एंजिलिस : ‘स्टैंड बाई मी’ जैसे कालजयी गीत देने वाले गायक बेन ई किंग का निधन हो गया. वह 76 साल के थे. अस पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार किंग का निधन गुरुवार को हुआ. किंग अपने गायन समूह ‘द ड्रिफ्टर्स’ के साथ 1950 के दशक में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे थे. तब […]
लास एंजिलिस : ‘स्टैंड बाई मी’ जैसे कालजयी गीत देने वाले गायक बेन ई किंग का निधन हो गया. वह 76 साल के थे. अस पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार किंग का निधन गुरुवार को हुआ. किंग अपने गायन समूह ‘द ड्रिफ्टर्स’ के साथ 1950 के दशक में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे थे. तब उन्होंने ‘देयर गोज माई बेबी’ और ‘सेव द लास्ट डांस फॉर मी’ जैसे गीत दिये थे.
बहरहाल, 1961 का उनका एकल गीत ‘स्टैंड बाई मी’ मील का पत्थर रहा. यह सिर्फ उस साल शीर्ष पांच हिट गानों में शुमार नहीं हुआ, चौथाई सदी बाद यह एक बार फिर तक शीर्ष 25 गीतों में शामिल हो गया जब उसे इसी नाम से बनी फिल्म में शामिल किया गया. यह फिल्म स्टीफन किंग की कहानी पर आधारित थी.