”एवेंजर्स 2” : दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
लॉस एंजिलिस : सुपरहीरोज से सजी ‘एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन’ ने गर्मियों के सीजन के पहले चरण में रिलीज के पहले हफ्ते में ही लगभग 18.77 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक यह रिलीज के दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई […]
लॉस एंजिलिस : सुपरहीरोज से सजी ‘एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन’ ने गर्मियों के सीजन के पहले चरण में रिलीज के पहले हफ्ते में ही लगभग 18.77 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की है. एस शोबिज की खबर के मुताबिक यह रिलीज के दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.
रिलीज के पहले दिन एक मई को इसने 8.45 करोड अमेरिकी डॉलर की कमाई की जबकि इसी श्रृंख्ला की पहली कडी ‘द एवेंजर्स’ ने 8.08 करोड अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी.
इससे आगे सिर्फ हैरी पॉटर श्रृंख्ला की आखिरी फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोस : पार्ट 2’ ने 2011 में रिलीज के दिन 9.17 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी. ‘एवेंजर्स 2’ की पहले दिन की विश्वव्यापी कमाई 62 करोड 70 लाख अमेरिकी डॉलर किसी भी सुपरहीरो फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है.