मेट गाला 2015 : रिहाना, लेडी गागा, केटी पेरी ने बिखेरा अपना जलवा

न्यूयॉर्क : रिहाना, लेडी गागा, केटी पेरी समेत अन्य हॉलीवुड हस्तियां 2015 मेट गाला में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में एकत्र हुईं. ये गायिकाएं ‘चाइना: थ्रू द लुकिंग ग्लास’ समारोह के रेड कार्पेट पर दिखने वाली हस्तियों में शामिल थीं. समारोह में रिहाना ने पीले रंग की ड्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 3:10 PM

न्यूयॉर्क : रिहाना, लेडी गागा, केटी पेरी समेत अन्य हॉलीवुड हस्तियां 2015 मेट गाला में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में एकत्र हुईं. ये गायिकाएं ‘चाइना: थ्रू द लुकिंग ग्लास’ समारोह के रेड कार्पेट पर दिखने वाली हस्तियों में शामिल थीं.

मेट गाला 2015 : रिहाना, लेडी गागा, केटी पेरी ने बिखेरा अपना जलवा 3

समारोह में रिहाना ने पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपना पूरा लुक अपनी ड्रेस के हिसाब से रखा था. रेड कार्पेट पर चलने वाली अन्य हस्तियों में बेयोन्से नोल्स, मडोना, माइली साइरस, किम कारदाशियां भी शामिल थीं.

मेट गाला 2015 : रिहाना, लेडी गागा, केटी पेरी ने बिखेरा अपना जलवा 4

मेट गाला में पहली बार नजर आईं कुछ जोडियों में जार्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल, रॉबर्ट पैटिंसन और एफकेए ट्विग्स शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version