लॉस एंजिल्स : हॉलीवुड स्टार लिंडसे लोहान अपनी मां डोना लोहान से नाराज बताई जा रही हैं. इसकी वजन है कि उनकी मां एक ब्रिटिश रियलिटी शो में शामिल होने के लिए राजी हो गयी हैं.
स्टार मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में काम करने को लेकर डोना बातचीत के अंतिम चरण में हैं. समझा जा रहा है कि इससे 28-वर्षीया अभिनेत्री काफी निराश हैं.
सूत्रों ने बताया कि यह लिंडसे के लिए एक बुरे सपने की तरह है. स्टार अभिनेत्री ने बहुत सी समस्याओं के लिए अपनी मां को जिम्मेदार मानती हैं और नहीं चाहती हैं कि डोना उनके करीब रहें. वे इस वक्त खुद को अकेला समझ रही हैं और अलगाव को एकमात्र विकल्प मान रही हैं.