गायक स्टीवेन टेलर अब तो नशे की लत से उबर चुके हैं लेकिन उन्हें इस बात का पछतावा होता है कि नशीली दवाओं के चक्कर में उन्होंने सब कुछ गंवा दिया.पिछले बरसों के दौरान कई बार सुधार गृह में रह चुके टेलर ने दर्दनाशक दवाओं की लत से छुटकारा पाने के लिए आखिरी बार वर्ष 2009 में सुधार गृह की शरण ली थी.
65 वर्षीय इस गायक ने हाल ही में ‘‘द डॉ ओज शो’’ में एक नए साक्षात्कार के दौरान नशे की लत से छुटकारा पाने के अपने संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने साफ साफ कहा कि इस लत ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया.