अभिनेता जैरेड लेटो मानते हैं कि ‘‘डलास बायर्स क्लब’’ के सह कलाकार मैथ्यू मैक्कनॉगे ने उन्हें पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर अभिनय जगत में उतरने के लिए प्रेरित किया.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, बड़े पर्दे से पांच साल तक दूर रहे 41 वर्षीय संगीतकार और अभिनेता आने वाली फिल्म ‘‘द डलास बायर्स क्लब’’ में मैक्कनॉगे के साथ नजर आएंगे.
हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में हुआ. फिल्म में लेटो एक एचआईवी पॉजिटिव उभयलिंगी की भूमिका में हैं. फिल्म में मैक्कनॉगे रोन वूड्रोफ के रोल में हैं जिसके लिए उन्होंने अपना वजन 50 पाउंड कम किया.