हॉलीवुड के गायक पी डिडी ने अपने टीवी नेटवर्क के लिए एक प्रस्तोता की तलाश के लिए ग्लोबल टैलेंट सर्च शुरु किया है.ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार ‘कम विद मी’ गाने के गायक, प्रस्तोता के तौर पर 13 से 25 साल के बीच के युवाओं की तलाश में हैं.
वह खुद ही आवेदकों के ऑडिशन टेप देख हैं.