और अधिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं टेलर स्विफ्ट
गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट का कहना है कि अगर उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं तो वह और फिल्मों में काम करना चाहेंगी.23 वर्षीय गायिका पहले ही ‘न्यू गर्ल’, ‘सीएसआई: क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन’ जैसी कई टीवी श्रृंखलाओं और ‘वैलेटाइन्स डे’ फिल्म में काम कर चुकी हैं. स्विफ्ट ने कहा, ‘‘अगर अच्छा प्रस्ताव मिले तो अभिनय के प्रति […]
गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट का कहना है कि अगर उन्हें अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं तो वह और फिल्मों में काम करना चाहेंगी.23 वर्षीय गायिका पहले ही ‘न्यू गर्ल’, ‘सीएसआई: क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन’ जैसी कई टीवी श्रृंखलाओं और ‘वैलेटाइन्स डे’ फिल्म में काम कर चुकी हैं.
स्विफ्ट ने कहा, ‘‘अगर अच्छा प्रस्ताव मिले तो अभिनय के प्रति रुझान हमेशा मेरे मन में कहीं रहता है. प्रस्ताव बहुत अच्छा होना चाहिए ताकि यह मुङो गाने लिखने और टूर पर जाने से अलग कुछ करने के लिए प्रेरित करे. इसके लिए पटकथा शानदार होनी चाहिए.’’