अभिनय के भी बादशाह बनना चाहते थे माइकल जैक्सन

लॉस एंजिलिस : अपने गीत, संगीत और नृत्य से पूरी दुनिया को मुरीद बना देने वाले पॉप सम्राट माइकल जैक्सन अभिनय के जरिए भी लोगों में दिल में उतर जाने की ख्वाहिश रखते थे.एक समाचार पत्र के अनुसार जैक्सन ने अपनी एक डायरी में लिखा था कि वह जीन कैली और फ्रेड एस्टेयर जैसे मशहूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 4:19 PM

लॉस एंजिलिस : अपने गीत, संगीत और नृत्य से पूरी दुनिया को मुरीद बना देने वाले पॉप सम्राट माइकल जैक्सन अभिनय के जरिए भी लोगों में दिल में उतर जाने की ख्वाहिश रखते थे.एक समाचार पत्र के अनुसार जैक्सन ने अपनी एक डायरी में लिखा था कि वह जीन कैली और फ्रेड एस्टेयर जैसे मशहूर कलाकारों को भी पीछे छोड़ना चाहते थे.

साल 2009 में अपने निधन से कई महीने पहले लिखी डायरी में जैक्सन ने कहा था,‘‘अगर मैं फिल्म नहीं करता हूं तो अमर नहीं होउंगा. मैं कैली और एस्टेयर से बेहतर होना चाहता हूं.’’ जैक्सन फिल्मों में करियर शुरु करने के लिए अमेरिकन आइडलकी शुरुआत करने वाले सिमोन फ्यूलर से हाथ मिलाने की योजना भी बना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version