हाल ही में लियोनार्डो डिकाप्रियो के साथ ‘द ग्रेट गटसबी’ में काम करने वाले निर्देशक बज लुहरमान अब ‘‘हेमलेट’ ’ फिल्म में भी उनसे अभिनय करवाना चाहते हैं.
हॉलीवुड रिपोर्टर की खबरों के मुताबिक, 50 वर्षीय लुहरमरन अब तक दो फिल्मों में डिकाप्रियो के साथ काम कर चुके हैं. और अब वह उन्हें अपनी अगली फिल्म में लेना चाहते हैं.
लुहरमान ने बताया कि मेरे लिए गटसबी अमेरिकी ‘हेमलेट’ है. लुहरमान ने कहा कि अभी उन्हें इस परियोजना में काम करने के लिए डिकाप्रियो को मनाना है. अभी इस बिंदु पर तो यह केवल एक सपना ही है.