फिल्म ब्यूटीफुल माइंड एक बार फिर से चर्चा में आ गयी है. वर्ष 2001 में बनी इस फिल्म ने कई पुरस्कार जीतेऔर लोगों ने इसे खूब सराहा था. ब्यूटीफुल माइंड नोबेल विजेता जॉन नैश के जीवन पर आधारित है . फिल्म में वे बीमारी और अपने जुनून से जूझते नजर आते हैं, जो जिंदगी में तमाम संघर्षों के बीच गुजरते हुए नोबेल प्राइज जीतता है.
कहानी की शुरुआत 19 साल के एक युवक के प्रिसंटन में मैथ्स ग्रेजुएशेन में एडमिशन से होती है और अंत गेम थ्योरी में अपने काम के लिए नोबेल प्राइज के साथ होती है. दशकों तक बीमारी से जूझने वाले नैश को उनकी पत्नी एलिशा से काफी मदद मिलती है.
सीजोफ्रेनिया बीमारी से जूझ रहे नैश कॉलेज के शुरुआती दिनों में लोगों से बहुत कम मिलते जुलते थे और अपने रूम पार्टनर से कहते थे कि मैं लोगों को ज्यादा पसंद नहीं करता हूं और लोग भी मुझे नापसंद करते हैं. बीमारी से जूझते हुए नैश को इलेक्ट्रिक शॉक लेते हुए दिखाया गया है. एक वक्त ऐसा आता है कि नैश पूरी तरह से अपने जीवन पर नियंत्रण खो देते हैं.
फिल्म का निर्देशन रान होवार्ड ने किया. नैश की भूमिका रसैल क्रो ने निभाया. अपने शानदार अभिनय से रसैल ने नैश के किरदार को जीवंत कर दिया है. जेनिफर ने उनकी पत्नी की भूमिका निभायी है. फिल्म ने 2002 में चार एकडेमी अवार्ड भी जीता था. फिल्म में जॉन नैश के गणित के प्रति दीवानगी और जिंदगी के उतार -चढ़ाव को बखूबी फिल्माया गया है.