कैथरीन केली के पांव भारी
‘कॉरनेशन स्टरीट’ की पूर्व स्टार कैथरीन केली ने इस खबर की पुष्टि की है कि वह अपने पति रेयान क्लार्क के बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. लॉस वेगास में हुयी इनकी शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, चर्चित ‘मिस्टर सेल्फ्रीडगे’ पीरियड फिल्म में जेरेमी […]
‘कॉरनेशन स्टरीट’ की पूर्व स्टार कैथरीन केली ने इस खबर की पुष्टि की है कि वह अपने पति रेयान क्लार्क के बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. लॉस वेगास में हुयी इनकी शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है.
डेली मिरर की खबरों के मुताबिक, चर्चित ‘मिस्टर सेल्फ्रीडगे’ पीरियड फिल्म में जेरेमी पिवेन के साथ नजर आने वाली 33 वर्षीय अभिनेत्री ने अगस्त में सिन सिटी में अपने बॉक्सर प्रेमी को अपना जीवनसाथी बना लिया था और अब उन दोनों ने खुलासा किया है कि वे माता-पिता बनने जा रहे हैं.केली ने अपने गर्भवती होने की खबर ट्विटर पर दी है.