मेरी सास मेरी रोल मॉडल हैं : ड्रीयू बैरीमोर
‘चार्लीज एंजल्स’ की स्टार ड्रीयू बैरीमोर का कहना है कि उनकी सास कोको कोपलमैन उनकी प्रेरणा और उनकी आदर्श हैं. उन्होंने अपनी सास से ही सीखा है कि एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी मां कैसे बना जाए.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेत्री को उनके पति विल कोपलमैन से 11 माह की […]
‘चार्लीज एंजल्स’ की स्टार ड्रीयू बैरीमोर का कहना है कि उनकी सास कोको कोपलमैन उनकी प्रेरणा और उनकी आदर्श हैं. उन्होंने अपनी सास से ही सीखा है कि एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी मां कैसे बना जाए.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय अभिनेत्री को उनके पति विल कोपलमैन से 11 माह की बेटी ओलिव है. अभिनेत्री ने अपनी सास से सीखा है कि एक अच्छा इंसान कैसे बना जाए.
बैरीमोर ने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छी हैं. मेरी सास वाकई में मेरी प्रेरणा हैं.’’अभिनेत्री का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है और वह विल के परिवार के बेहद करीब हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी ननद जिल 26 सितंबर को ओलिव के पहले जन्मदिन की पार्टी रखने वाली हैं.