हमेशा खिली हुयी नजर आती हैं रिहाना : केटी
पॉप स्टार केटी पेरी का मानना है कि उनकी अच्छी दोस्त रिहाना हमेशा खिली हुयी नजर आती है और माहौल को जीवंत बना देती हैं. एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, 28 वर्षीय पेरी ने बताया कि ‘हेलो’ की गायिका के खिले हुये चेहरे के राज को लेकर वह आश्चर्यचकित हैं. पेरी ने बताया ‘‘मुझेलगता […]
पॉप स्टार केटी पेरी का मानना है कि उनकी अच्छी दोस्त रिहाना हमेशा खिली हुयी नजर आती है और माहौल को जीवंत बना देती हैं. एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, 28 वर्षीय पेरी ने बताया कि ‘हेलो’ की गायिका के खिले हुये चेहरे के राज को लेकर वह आश्चर्यचकित हैं.
पेरी ने बताया ‘‘मुझेलगता है कि रिहाना हमेशा तरोताजा नजर आती हैं और मुङो यह पसंद है. तुम ऐसा कैसे कर लेती हो? हम सभी लोग जानते हैं कि तुम कितना धूम्रपान करती हो. और तुम ज्यादा सोती भी नहीं हो. फिर भी….’’ गायिका ने पूर्व में बताया था कि खुद को काम के वास्ते तैयार रखने के लिए वह रोजाना ध्यान करती हैं.