पैपरात्जो से उलझ पड़ीं जेनिफर गॉर्नर

फिल्म अभिनेत्री जेनिफर गॉर्नर एक पैपरात्जो से उस समय उलझ पड़ीं जब एक बाजार में वह उनके बच्चों की वीडियो रिकार्डिंग कर रहा था.ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, बेन एफलेक के तीन बच्चों की मां 41 वर्षीय अभिनेत्री के तीन बच्चे वाइलेट, सेराफिना और सैमुएल हैं. बाजार में उन्होंने जब देखा कि एक पैपरात्जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 10:53 AM

फिल्म अभिनेत्री जेनिफर गॉर्नर एक पैपरात्जो से उस समय उलझ पड़ीं जब एक बाजार में वह उनके बच्चों की वीडियो रिकार्डिंग कर रहा था. ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, बेन एफलेक के तीन बच्चों की मां 41 वर्षीय अभिनेत्री के तीन बच्चे वाइलेट, सेराफिना और सैमुएल हैं.

बाजार में उन्होंने जब देखा कि एक पैपरात्जो उनके बच्चों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा है तो उनके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा.वह उससे लड़ पड़ीं.जेनिफर ने हेली बेरी के प्रस्तावित पैपरात्जो विरोधी विधेयक का समर्थन किया है जिसके तहत बिना अनुमति के उनके बच्चों का तस्वीर लेना एक अपराध होगा.

Next Article

Exit mobile version