मशहूर अभिनेत्री सलमा हायेक के बारे में जानिए 10 अहम तथ्य

दुनिया भर में मशहूर अभिनेत्री सलमा हायेक अपनी खूबसूरती पर की गयी खुद की टिप्पणी के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं. दुनिया भर में इस अभिनेत्री के करोडों प्रशंसक हैं. सलमा हायेक बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं वे अभिनेत्री के साथ गायन व प्रोडक्शन का भी काम करती रही हैं. आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 12:15 PM

दुनिया भर में मशहूर अभिनेत्री सलमा हायेक अपनी खूबसूरती पर की गयी खुद की टिप्पणी के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं. दुनिया भर में इस अभिनेत्री के करोडों प्रशंसक हैं. सलमा हायेक बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं वे अभिनेत्री के साथ गायन व प्रोडक्शन का भी काम करती रही हैं. आप भी जानिये उनके बारे में दस अहम तथ्य :

1. सलमा हायेक ने 23 वर्ष की उम्र में टेलीनोवेल टेरेसा में 1989 में काम कर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

2. 1994 में उन्होंने एक फिल्म एल कालेजन दे लाज मिलेगरस में काम किया. इस फिल्म ने कई अवार्ड जीते. इस फिल्म ने मेक्सिको में अवार्ड जीतने का रिकार्ड बना दिया. इससे पहले किसी फिल्म ने इतने अवार्ड नहीं जीते थे. यह एरील अवार्ड के लिए नामिनेट हुई.

3. सलमा हायेक का जन्म दो सितंबर 1966 को मैक्सिको में हुआ था. उनका छोटा भाई फर्निचर डिजायनर का काम करता है.

4. वे 1991 में मैक्सिको से लॉस एंगेल्स चली गयीं. वे वहां स्टेलर एडलर से अभिनय सीखने गयीं थी.

5. हायके ने तीन फिल्मों में गाना भी गाया है. वे मैक्सिकन लोकगीत गाती हैं.

मशहूर अभिनेत्री सलमा हायेक के बारे में जानिए 10 अहम तथ्य 2

6. सलमा हायेक कई प्रोडक्ट के प्रमोशन से जुडी हैं. वे प्राक्टर एंड गैंबल के प्रोडक्ट के लिए काम कर चुकी हैं. साथ ही ला डोना की घडी भी लांच की है. इसके अलावा वे कई कंपनियों की प्रवक्ता रही हैं.

7. सलमा हायेक नियमित योग अभ्यास करती हैं और वर्तमान में अमेरिकी नागरिक हैं.

8.वे कैथोलिक इसाई हैं, ईसा मसीह में विश्वास करती हैं, लेकिन संस्थागत धर्म में उनका विश्वास नहीं है.

8. नौ मार्च 2007 को उन्होंने अपने एक फ्रेंच अरबपति से सगाई की घोषणा की. केरिंग कंपनी के सीइओ फ्रांसिस हेनरी नाम के इस शख्स से उन्हें एकमात्र संतान बेटी है. बाद में 18 जुलाई 2008 को दोनों अलग हो गये. लेकिन, काउंसेलिंग के बाद दोनों फिर एक हो गये और 2009 में उन्होंने औपचारिक रूप से शादी कर ली.

9. सलमा हायेक महिला हिंसा के खिलाफ चलाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय अभियानों से जुडी रही हैं. अफगान महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के लिए भी उन्होंने काम किया है.

10.अभिनेत्री सलमा हायेक का कहना है कि अगले वर्ष 50 वर्ष की हो जाने को लेकर वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्हें विश्वास है कि अपनी उम्र पर ध्यान दिये बिना वह अब भी खूबसूरत हो सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version