माइली साइरस हैं स्मार्ट, प्रतिभाशाली : टिम्बरलेक
जस्टिन टिम्बरलेक हालांकि माइली साइरस की विवादास्पद एमटीवी वीएमए प्रस्तुति को पसंद नहीं करते, लेकिन उनका मानना है कि लोगों को अब उनके पीछे पड़ना बंद कर देना चाहिए.अभिनेता..गायक ने कहा कि पूर्व डिज्नी स्टार को अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए. टिम्बरलेक ने टुडे शो की प्रस्तोता मैट लाउएर से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि […]
जस्टिन टिम्बरलेक हालांकि माइली साइरस की विवादास्पद एमटीवी वीएमए प्रस्तुति को पसंद नहीं करते, लेकिन उनका मानना है कि लोगों को अब उनके पीछे पड़ना बंद कर देना चाहिए.अभिनेता..गायक ने कहा कि पूर्व डिज्नी स्टार को अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए.
टिम्बरलेक ने टुडे शो की प्रस्तोता मैट लाउएर से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं इस दिशा में कोई ठोस राय रखता हूं या नहीं.’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह (माइली )स्मार्ट और प्रतिभाशली हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि मैं उनकी प्रस्तुति से सहमत हूं.’’