उम्र बढ़ने के साथ अभिनय कठिनः जूडी डेंच
लंदन: वरिष्ठ अदाकारा जूडी डेंच का कहना है कि उम्रदराज होने के साथ ही उन्हें फिल्मों में अपनी भूमिका के संवाद याद करने में दिक्कत होने लगी है.कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार ‘‘स्काईफाल’’ की 78 वर्षीय अदाकारा के लिए उम्र बढ़ने की वजह से संवाद याद करना आसान नहीं रह गया है और वह सिर्फ पढ़कर पटकथा […]
लंदन: वरिष्ठ अदाकारा जूडी डेंच का कहना है कि उम्रदराज होने के साथ ही उन्हें फिल्मों में अपनी भूमिका के संवाद याद करने में दिक्कत होने लगी है.कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार ‘‘स्काईफाल’’ की 78 वर्षीय अदाकारा के लिए उम्र बढ़ने की वजह से संवाद याद करना आसान नहीं रह गया है और वह सिर्फ पढ़कर पटकथा को नहीं समझ सकतीं. अदाकारा ने हालांकि, कहा कि अभिनय को अलविदा कहने का उनका कोई इरादा नहीं है क्योंकि यह उनके जीवन का जुनून है.