पॉप स्टार केटी पेरी ने गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस की प्रशंसा की है. उनका मानना है कि साइरस ‘अद्भुत आवाज’ की मल्लिका हैं.
ईऑनलाइन की खबर के अनुसार ‘रोर’ से चर्चित हुई गायिका अगले महीने 29 साल की हो जाएंगी और वह आठ अक्तूबर को रिलीज हो रहे साइरस के नए एलबम ‘बैंगजर’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि वह भविष्य में 20 वर्षीय इस गायिका के साथ जरुर काम करना चाहेंगी.