सेलेना गोमेज, रिहाना और लेडी गागा की तरह गायिका टेलर स्विफ्ट भी अब अभिनय पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही हैं.
शोबिजस्पाई के अनुसार ‘सीएसआई’ और ‘न्यू गर्ल’ जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों और ‘वैलेंटाइंस डे’ फिल्म में अभिनय में हाथ आजमाने वाली गायिका अब फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाने की योजना बना रही हैं.