फिल्म ”मिस्टर होम्स” भारत में 24 जुलाई को रिलीज होगी
मुंबई : आस्कर पुरस्कार विजेता इयान मैक्लेन की मुख्य भूमिका वाली शेरलाक होम्स की नयी फिल्म मिस्टर होम्स 24 जुलाई को भारत में रिलीज होगी. यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा यहां रिलीज की जायेगी. यह लेखक मिच कुलिन के उपन्यास ए स्लाइट ट्रिक आफ द माइंड पर आधारित है. मैक्लेन (76) ब्रिटिश-अमेरिकी रहस्य वाली नाटकीय […]
मुंबई : आस्कर पुरस्कार विजेता इयान मैक्लेन की मुख्य भूमिका वाली शेरलाक होम्स की नयी फिल्म मिस्टर होम्स 24 जुलाई को भारत में रिलीज होगी. यह फिल्म पीवीआर पिक्चर्स द्वारा यहां रिलीज की जायेगी.
यह लेखक मिच कुलिन के उपन्यास ए स्लाइट ट्रिक आफ द माइंड पर आधारित है. मैक्लेन (76) ब्रिटिश-अमेरिकी रहस्य वाली नाटकीय फिल्म श्रृंखला में प्रसिद्ध जासूस शेरलाक होम्स का किरदार निभायेंगे. इस फिल्म में लौरा लिन्ने, हिरायूकी सनाडा और मिलो पार्कर भी अन्य भूमिकाओं में हैं.