लंदन में भूतहे घर में रुकी थी मिली सायरस
चर्चित गायिका और अभिनेत्री मिली सायरस ने खुलासा किया है कि जब वह पिछली बार लंदन गई थी तब एक भूतहे अपार्टमेंट में रुकी थी. एसशोबिज की खबर के मुताबिक 20 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि किराये पर लिये गये इस अपार्टमेंट में रहने के दौरान उन्हें और उनके परिवार को लगातार कुछ न कुछ […]
चर्चित गायिका और अभिनेत्री मिली सायरस ने खुलासा किया है कि जब वह पिछली बार लंदन गई थी तब एक भूतहे अपार्टमेंट में रुकी थी.
एसशोबिज की खबर के मुताबिक 20 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि किराये पर लिये गये इस अपार्टमेंट में रहने के दौरान उन्हें और उनके परिवार को लगातार कुछ न कुछ रहस्यमयी घटनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में यह बहुत डरावना था. वह एक पुरानी बेकरी हुआ करता था और बाद में उसे अपार्टमेंट बना दिया गया. मुझे बहुत डरावने सपने आते थे और कई डरावनी चीजें हुई.’’