फोटोग्राफरों को लोकप्रिय हस्तियों के बच्चों की फोटो लेने से रोकने के लिए विधेयक

सैक्रामेंटो : कैलिफोर्निया के गवर्नर ने एक ऐसे विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत लोकप्रिय हस्तियों के बच्चों को परेशान करने वाले फोटोग्राफरों और अन्य लोगों को दंडित किया जाएगा. यह विधेयक पारित हो जाने से किसी बच्चे की उसकी मंजूरी के बिना और उसे परेशान करने के तरीके से फोटो लेने या वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 11:12 AM

सैक्रामेंटो : कैलिफोर्निया के गवर्नर ने एक ऐसे विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत लोकप्रिय हस्तियों के बच्चों को परेशान करने वाले फोटोग्राफरों और अन्य लोगों को दंडित किया जाएगा. यह विधेयक पारित हो जाने से किसी बच्चे की उसकी मंजूरी के बिना और उसे परेशान करने के तरीके से फोटो लेने या वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को सजा दी जा सकेगी.

हेले बेरी और जेनिफर गार्नर जैसी हस्तियों ने सदन के सदस्यों से इस विधेयक का समर्थन करने की अपील की थी. इस कदम से पुलिस अधिकारियों, न्यायाधीशों और अन्य लोगों के बच्चों की रक्षा में भी मदद मिलेगी. इस कानून का उल्लंघन करने वाले को एक वर्ष का कारावास और 10,000 डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है. गर्वनर जेरी ब्राउन ने कल इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए.

हालांकि कैलिफोर्निया न्यूजपेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन समेत मीडिया संगठनों ने इस विधेयक का विरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version