जिम कैरी ने बच्चों के लिए किताब जारी की
हास्य कलाकार जिम कैरी ने बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक किताब ‘हाउ होलैंड रोल्स’ जारी की है.एसशोबिज के अनुसार 64 पृष्ठीय इस किताब में रोलैंड नामक एक लहर की कहानी बताई गई है जिसे डर है कि समुद्र तट से टकराने पर वह समाप्त हो जाएगी. 51 वर्षीय कैरी ने कहा कि यह किताब उनकी […]
हास्य कलाकार जिम कैरी ने बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक किताब ‘हाउ होलैंड रोल्स’ जारी की है.
एसशोबिज के अनुसार 64 पृष्ठीय इस किताब में रोलैंड नामक एक लहर की कहानी बताई गई है जिसे डर है कि समुद्र तट से टकराने पर वह समाप्त हो जाएगी.51 वर्षीय कैरी ने कहा कि यह किताब उनकी व्यक्तिगत कहानी से प्रेरित है.
उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं एक बच्चा था तो मेरे माता-पिता धूम्रपान करते थे और मुझे इस बात का डर था कि उनका निधन हो जाएगा और तब मेरा क्या होगा? मुझे लगता है कि किसी न किसी चीज को खोने का डर हर बच्चे में होता है.’’