लंदन : ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन का मानना है कि हॉलीवुड महिलाओं के प्रति निष्पक्ष नहीं है. कॉन्टैक्टम्युजिक के अनुसार 47 वर्षीया अभिनेत्री ने फिल्म जगत में लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी प्रतिभाएं दिखाने के अवसर बहुत कम मिलते हैं.
उन्होंने कहा,’ हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं और इसी की आवश्यकता है. हमें छोटी लडकियों के हाथों में कैमरे पकडाने और उनसे कहानियां सुनने और उनका आत्मविश्वास बढाने की भी आवश्यकता है ताकि वे खुद को सशक्त महसूस कर सकें.
किडमैन ने फिल्म उद्योग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं से अपील की कि वे ‘जोखिम उठाएं, अपनी आवाज उठाएं और अपने भीतर की आग को महत्व दें.’ किडमैन का बयान ऐसे समय पर आया है जब कुछ ही समय पहले हेलेन मिरेन ने हॉलीवुड में लिंगवाद की आलोचना की थी.