हालिया विवादों के लिए माफी नहीं मांगेगे जस्टिन बीबर

लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने कहा है कि बीते 18 महीनों के उनके बर्ताव के लिए उनसे माफी की उम्मीद करना उचित नहीं है. फीमेल फर्स्‍ट के अनुसार हाल में कुछ कानूनी मामलों में उलझ चुके 21 साल के गायक का मानना है कि उन्हें अपने बर्ताव के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 11:04 AM

लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने कहा है कि बीते 18 महीनों के उनके बर्ताव के लिए उनसे माफी की उम्मीद करना उचित नहीं है. फीमेल फर्स्‍ट के अनुसार हाल में कुछ कानूनी मामलों में उलझ चुके 21 साल के गायक का मानना है कि उन्हें अपने बर्ताव के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन माफी मांगना गैरजरुरी है.

बीबर ने कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी मेरी संगीत की क्षमता पर संदेह किया है और यही वजह है कि मैं इतने लंबे समय तक संगीत की दुनिया में कायम हूं, हालांकि बहुत सारी नकारात्मक बातें मेरे साथ जोडी गई हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ लोग मुझसे माफी चाहते थे जिसे मैं अनुचित मानता हूं. मैं निश्चित तौर पर जिम्मेदारी लूंगा….मैं माफी नहीं मागूंगा.’

Next Article

Exit mobile version