लॉस एंजिलिस : ऐसी खबर है कि अभिनेत्री लिंडसे लोहान ‘इस वर्ष के अंत’ तक गर्भधारण की योजना बना रही हैं. ‘ओके’ पत्रिका के अनुसार 28 वर्षीय अभिनेत्री मां बनना चाहती हैं और गर्भधारण की योजना बना रही हैं.
एक सूत्र ने कहा,’ वह लोगों को बता रही हैं कि वह इस वर्ष के अंत तक गर्भवती हो जाएंगी.’ इस बीच लोहान के मां बनने की योजना के बारे में जानकर उनके मित्र हैरान हैं और उनका मानना है कि इस समय बच्चे के बारे में सोचना लोहान का ‘पागलपन’ है. लोहान इस समय माथिया मिलानी को डेट कर रही हैं.
एक सूत्र ने कहा,’ यह पागलपन है, क्योंकि कुछ ही सप्ताह पहले लिंडसे उन लडकों की सूची बना रही थीं जिनके साथ उन्हें डेट पर जाना है.’