11 साल बाद रिचर्ड गेर, केरी लॉवेल के बीच संबंध खत्म
शादी के 11 साल बाद ‘प्रिटी वुमेन’ के अभिनेता रिचर्ड गेर और उनकी पत्नी केर लॉवेल के बीच संबंध खत्म होने की खबर है.‘एसशोबिज’ के मुताबिक, कुछ समय से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द ही तलाक लेने का मन बना रहे हैं. संबंध खत्म होने के पीछे की वजह दोनों की अलग-अलग जीवनशैली […]
शादी के 11 साल बाद ‘प्रिटी वुमेन’ के अभिनेता रिचर्ड गेर और उनकी पत्नी केर लॉवेल के बीच संबंध खत्म होने की खबर है.‘एसशोबिज’ के मुताबिक, कुछ समय से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और जल्द ही तलाक लेने का मन बना रहे हैं. संबंध खत्म होने के पीछे की वजह दोनों की अलग-अलग जीवनशैली बताया जाता है.
गेर को निजता पसंद है, जबकि पूर्व मॉडल और अदाकारा लॉवेल चमक-दमक और आधुनिक जीवनशैली में ज्यादा यकीन रखती है. दोनों की शादी 2002 में हुयी थी.