”टाइटैनिक” के संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत

लॉस एंजिलिस : दो बार के ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड में ‘टाइटैनिक’, ‘ब्रैवहार्ट’, और ‘अवतार’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत देने वाले 61 वर्षीय संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत हो गई. ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि सोमवार को हादसे के वक्त होर्नर खुद विमान चला रहे थे जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 2:05 PM

लॉस एंजिलिस : दो बार के ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड में ‘टाइटैनिक’, ‘ब्रैवहार्ट’, और ‘अवतार’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत देने वाले 61 वर्षीय संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान दुर्घटना में मौत हो गई.

‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि सोमवार को हादसे के वक्त होर्नर खुद विमान चला रहे थे जो सांता बारबरा के उत्तरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उनकी मौत की पुष्टि बाद में उनकी सहायक सिल्विया पैटरीकजा ने फेसबुक पर की.

पैटरीकजा ने लिखा,’ हमने एक बडे दिल वाले और अविश्वसनीय प्रतिभा से भरपूर एक अद्भुत इंसान को खो दिया है.’ बतौर संगीतकार होर्नर का काम आने वाली फिल्म ‘साउथपॉ’ ,’वुल्फ टोटेम’ और ‘द 33’ में आखिरी बार देखने को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version