टॉम हॉलैंड बनेंगे स्पाइडरमैन

लॉस एंजिलिस : ‘बिली इलिअट द म्यूजिकल’ में अपनी भूमिका के लिए चर्चित किशोर अभिनेता टॉम हॉलैंड लोकप्रिय मूवी श्रृंखला की अगली फिल्म में स्पाइडरमैन बनेंगे. सोनी पिक्चर और मार्वल स्टूडियो ने दुनिया भर में किरदारों की खोज के बाद 19 वर्षीय हॉलैंड का नाम तय किया है. ‘कॉप कार’ के निर्देशक जॉन वाट्स ‘स्पाइडरमैन’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 2:35 PM

लॉस एंजिलिस : ‘बिली इलिअट द म्यूजिकल’ में अपनी भूमिका के लिए चर्चित किशोर अभिनेता टॉम हॉलैंड लोकप्रिय मूवी श्रृंखला की अगली फिल्म में स्पाइडरमैन बनेंगे. सोनी पिक्चर और मार्वल स्टूडियो ने दुनिया भर में किरदारों की खोज के बाद 19 वर्षीय हॉलैंड का नाम तय किया है.

‘कॉप कार’ के निर्देशक जॉन वाट्स ‘स्पाइडरमैन’ का निर्देशन करेंगे. फिल्म 28 जुलाई 2017 को आईमैक्स और थ्रीडी वर्जन में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले मूल स्पाइडरमैन फिल्मों में इस सुपरहीरो का किरदार टोबी मैगर और रीबूट सिरीज ‘द अमेजिंग स्पाइडरमैन’ में एंड्रयू गारफिल्ड निभा चुके है.

मार्वल और सोनी पिक्चर्स और निर्माता केवीन फीज और एमी पास्कल ने अभिनेता और निर्देशक को चुनने के लिए बडी मेहनत की है. ‘द इंपोसिबल’, ‘वुल्फ हॉल’ में हॉलैंड के प्रदर्शन और आगामी ‘इन द हर्ट ऑफ द सी’ के शॉट से स्टूडियो और निर्माता काफी प्रभावित हुए.

Next Article

Exit mobile version