‘शीज ऑल दैट’ की स्टार रेशेल ले कुक के बारे में खबर है कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.
अभिनेता पति डैनियल गिलैस से मई में अपने पहले बच्चे के जन्म देने की घोषणा करनेवाली 33 वर्षीय अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है. इन दोनों ने 2004 में शादी की थी. गर्भावस्था के दौरान अपनी सुंदरता के लिए लगातार मिल रही तारीफ पर पूर्व में रेशेल ने प्रसत्रता जाहिर की थी.