जेम्स मैकवॉय निजी जीवन को निजी रखने के इच्छुक
‘‘एक्स मेन : फर्स्ट क्लास’’ के स्टार जेम्स मैकवॉय अपने परिवार को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहते हैं.डेली एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि 34 वर्षीय अभिनेता पप्परात्जियों का इसलिए आभार मानते हैं क्योंकि वह उनका पीछा नहीं करते. मैकवॉय ने कहा ‘‘मेरे विचार से लोग यह समझ गए हैं कि […]
‘‘एक्स मेन : फर्स्ट क्लास’’ के स्टार जेम्स मैकवॉय अपने परिवार को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहते हैं.डेली एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि 34 वर्षीय अभिनेता पप्परात्जियों का इसलिए आभार मानते हैं क्योंकि वह उनका पीछा नहीं करते.
मैकवॉय ने कहा ‘‘मेरे विचार से लोग यह समझ गए हैं कि मैं अपने निजी जीवन के बारे में बातें करना पसंद नहीं करता. आम तौर पर पप्परात्जी भी मेरा पीछा नहीं करते.’’उन्होंने कहा ‘‘मैं आज भी सड़क पर रुक जाता हूं और लोग मुङो देखने लगते हैं. मैं परेशान नहीं होता. पर मैं सबसे दूरी बना कर रखता हूं क्योंकि मैं अपने निजी जीवन को निजी ही रखना चाहता हूं.’’मैकवॉय ने कहा कि उनका परिवार उनके जीवन में खास मायने रखता है.