टिम्बरलेक ने की अपनी पत्नी की प्रशंसा

गायक-अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक ने अपनी पत्नी जेसिका बील को दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी बताया है.यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, द एलेन डे जेनेरेस शो में आए टिम्बरलेक ने बताया कि उनकी पत्नी बील ने घर में उनकी बहुत मदद की है. उन्होंने कहा ‘‘दुनिया में सबसे अच्छी पत्नी मेरी है.’’32 वर्षीय टिम्बरलेक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 11:38 AM

गायक-अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक ने अपनी पत्नी जेसिका बील को दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी बताया है.यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, द एलेन डे जेनेरेस शो में आए टिम्बरलेक ने बताया कि उनकी पत्नी बील ने घर में उनकी बहुत मदद की है.

उन्होंने कहा ‘‘दुनिया में सबसे अच्छी पत्नी मेरी है.’’32 वर्षीय टिम्बरलेक ने कहा कि जब वह बीमार होते हैं तब उनकी पत्नी से उन्हें बहुत ज्यादा प्यार मिलता है और वह उनकी देखभाल इतनी अच्छी तरह करती हैं कि बीमारी का अहसास ही नहीं होता. ‘‘मैंने अपनी सबसे अच्छी मित्र से विवाह किया और यह दोस्ती आज भी वैसी ही है.’’इस दंपत्ति ने अक्तूबर 2012 में शादी की थी.

Next Article

Exit mobile version