अभिनेता जोश डुहामेल का मानना है कि उनकी गायिका पत्नी फर्गी उनके पहले बच्चे एक्जल को जन्म देने के बाद और ज्यादा हसीन हो गई हैं.पीपल मैगजीन की खबर के अनुसार, फर्गी( 38 )ने अगस्त में एक बेटे को जन्म दिया था.40 वर्षीय अभिनेता डुहामेल ने कहा कि ‘ब्लैक पीज’ की गायिका फर्गी मां बन कर बहुत खुश हैं और बच्चे की देखभाल के लिए पूरा समय देती हैं.
डुहामेल ने कहा, ‘‘वे बहुत अच्छी तरह बच्चे की देखभाल कर रही हैं और बहुत खुश भी हैं. वे एक अच्छी मां हैं. बच्चे को जन्म देने के बाद तो वे कमाल की लग रही हैं. तीन सप्ताह पहले ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था और अब तो वह पहले से और ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.’’