लिजी कैपलिन नहीं करतीं सोशल मीडिया का उपयोग

लंदन : अभिनेत्री लिजी कैपलिन का कहना है कि उन्हें अपनी लोकप्रियता की परवाह करने के बजाय अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना अच्छा लगता है और यही वजह है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करतीं. कैपलिन ने बताया,’ मैं कभी ट्विटर, फेसबुक, माईस्पेस या इन्स्टाग्राम पर नहीं रही. मैं खुद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:59 AM

लंदन : अभिनेत्री लिजी कैपलिन का कहना है कि उन्हें अपनी लोकप्रियता की परवाह करने के बजाय अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना अच्छा लगता है और यही वजह है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करतीं.

कैपलिन ने बताया,’ मैं कभी ट्विटर, फेसबुक, माईस्पेस या इन्स्टाग्राम पर नहीं रही. मैं खुद को अच्छी तरह जानती हूं कि किसी ट्वीट पर या फोटो या विचार पर मैं किस हद तक समय दूंगी. मैं मानती हूं कि मैं उस कारोबार से जुडी हूं जिसमें केवल कलात्मक पुट ही नहीं होता. आपको वाणिज्य पर भी ध्यान देना होता है.’

‘मास्टर ऑफ सेक्स’ की 32 वर्षीया अदाकारा ने बताया कि सफल होने के लिए अभिनय की मांग बिल्कुल अलग होती है. लोगों को यह समझना जरुरी है.

उन्होंने कहा ,’ ऑनलाइन बने रहना मेरा काम नहीं है और न ही मुझे इस वजह से काम मिलता है कि मेरे ट्विटर पर 5,00,000 फॉलोवर हैं. मुझे ये फालोवर मेरे काम की वजह से मिले हैं और मेरी पहचान भी काम की वजह से ही है. इसलिए बेहतर होगा कि मैं काम पर ध्यान दूं.’

Next Article

Exit mobile version