लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री और गायिका सेलिना गोमेज ने डीजे डिप्लो के उन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिसमें डिप्लो ने कहा था कि जेड के साथ उनका रिश्ता केवल पब्लिसिटी स्टंट है. उनका कहना है कि वे जेड को पसंद करती हैं.
न्यूजीलैंड रेडियो से बात करते हुए सेलिना गोमेज ने इस बात की पुष्टि की कि उनका और जेड का संगीतकार के साथ कुछ मामला था. उसने कहा कि डिप्लो को लगता है कि उसे मेरी निजी जिंदगी के बारे में सब पता है पर ऐसा नहीं है.
उन्होंने कहा,’ मुझे जेड बेहद पसंद है, हमारे बीच में यकीनन कुछ तो है…जो बहुत अच्छा है.’ डिप्लो ने हाल ही में सेलिना और जेड के रिश्तों को झुठा बताते हुए, उसे गानों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपनाया गया एक हथकंडा करार दिया था.