लॉस एंजिलिस : गायिका रीटा ओरा का कहना है कि वह अपने पूर्व प्रेमी कैल्विन हैरिस और गायिका टेलर स्विफ्ट के बीच प्रेम संबंध के कारण जलन महसूस नहीं करती. ई ऑनलाइन के अनुसार एक साल तक डेटिंग करने के बाद 24 वर्षीय रीटा और हैरिस के बीच गत जून में अलगाव हो गया था.
उन्होंने कहा, यह मेरे जीवन का वह समय है जो मेरे लिए हमेशा मायने रखेगा, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनका भविष्य नहीं होता. रीटा ने कहा, मैं इस अनुभव को निजी रखना पसंद करती लेकिन मैं निजी नहीं हूं और न ही मेरा काम.